39वीं राष्ट्रीय जूनियर क्योरुगी प्रतियोगिता में यूपी ने जीते 8 पदक
टीम में आगरा के तीन खिलाड़ी शामिल हुए , 1 स्वर्ण 4 रजत और 3 कांस्य पदक जीते
विशाखापटनम के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में खेली गयी 39वीं राष्ट्रीय जूनियर क्योरुगी और 12वीं राष्ट्रीय जूनियर पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ने बालक वर्ग ने द्वितीय और बालिका वर्ग ने तृतीय स्थान हासिल किया है । प्रतियोगिता 3 से 5 फरवरी तक विशाखापटनम में आयोजित हुयी थी । जिस टीम में आगरा के तीन खिलाड़ी शामिल हुए थे।
प्रतियोगिता में बालक वर्ग में संदीप प्रसाद , स्पर्श रॉय तथा प्रियांशु राठी ने रजत पदक और विपिन मौर्या ने कांस्य पदक हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग में पूर्णिमा वर्मा ने स्वर्ण पदक, मनीषा लोहानी एवं गार्गी कृष्णा ने कांस्य पदक, अक्षिता शाह ने रजत पदक हासिल किया । ताइक्वांडो की क्योरगी में कुल एक स्वर्ण चार रजत व तीन कांस्य पदक पर कब्जा किया।
पूमसे व्यक्तिगत वर्ग में अभय कुमार ने स्वर्ण पदक, दीक्षा पटेल ने कांस्य पदक तथा पूमसे डबल में अभय कुमार तथा दीक्षा पटेल ने रजत पदक प्राप्त किया ।
पूमसे व्यक्तिगत वर्ग में अभय कुमार ने स्वर्ण पदक, दीक्षा पटेल ने कांस्य पदक तथा पूमसे डबल में अभय कुमार तथा दीक्षा पटेल ने रजत पदक प्राप्त किया ।