भारोत्तोलन प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में 49 किलोभार वर्ग में सुमित प्रथम
एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में खेली जा रही फतेहपुर सीकरी सांसद खेल स्पर्धा में भारोत्तोलन प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में 49, 55, 62, 67, 73, 81 तथा 89 किलोभार वर्ग की प्रतियोगिताए हुयी जिसमे खिलाड़ियों ने पदक जीते । प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी व गाजीपुर के क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव के द्वारा किया गया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरदीप सिंह, सत्येंद्रश्वरी किरन, राकेश यादव, सौरभ गुप्ता, अभिषेक गर्ग शौलेंद्र बघेल, मनोज आदि मौजूद रहे।
विभिन्न भर वर्गों के विजेता खिलाडी
49 किलोभार :- सुमित कुमार प्रथम, नेत्रपाल द्वितीय, संस्कार प्रताप सिंह तृतीय
55 किलो भार :- नवीन दीप प्रथम, युवराज सिंह द्वितीय, हेमंत तृतीय
61 किलोभार :- मनोज प्रथम, अरिफ खान द्वितीय, काशी पेलवार तृतीय
67 किलोभार :- विष्णु प्रथम, सौरभ कुमार द्वितीय, अनुभव तृतीय
73 किलोभार :- गोविंद सिंह प्रथम, कृष्णवीर द्वितीय, मंयक तृतीय
81 किलोभार :- मनीष यादव प्रथम, शिसांत द्वितीय, नमन शर्मा तृतीय
55 किलो भार :- नवीन दीप प्रथम, युवराज सिंह द्वितीय, हेमंत तृतीय
61 किलोभार :- मनोज प्रथम, अरिफ खान द्वितीय, काशी पेलवार तृतीय
67 किलोभार :- विष्णु प्रथम, सौरभ कुमार द्वितीय, अनुभव तृतीय
73 किलोभार :- गोविंद सिंह प्रथम, कृष्णवीर द्वितीय, मंयक तृतीय
81 किलोभार :- मनीष यादव प्रथम, शिसांत द्वितीय, नमन शर्मा तृतीय
89 किलोभार :- गौरव सोंलकी प्रथम, देवेंद्र प्रताप सिंह द्वितीय, मानवेंद्र ने तृतीय
96 किलोभार :- वंश सक्सेना प्रथम, अभिषेक कुमार द्वितीय, लीलाधर तृतीय स्थान पर रहे।
96 किलोभार :- वंश सक्सेना प्रथम, अभिषेक कुमार द्वितीय, लीलाधर तृतीय स्थान पर रहे।