एकलव्य स्टेडियम में प्रदेशीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारम्भ
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये युवा पहलवानो के जोश और उत्साह के साथ प्रदेशीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया । प्रतियोगिता के पहले दिन पहलवानो का वजन किया गया ताकि उनकी केटेगरी निर्धारित की जा सके ।
एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में खेल निदेशालय व उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के संयुक्त समन्वय से क्षेत्रीय खेल कार्यालय आगरा मंडल द्वारा प्रदेशीय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 7 से नौ फरवरी तक किया जा रहा है। प्रदेश के 18 मंडलों के पहलवान इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।
मुख्य अतिथि डॉ. धर्मपाल सिंह ( विधायक )ने पहलवानों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस दौरान मनीष कुमार वर्मा ,प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी, क्रीड़ाधिकारी सविता श्रीवास्तव, अरविंद कुमार (क्रीड़ाधिकारी), जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. हरि सिंह यादव, ख्याति प्राप्त गजल गायक सुधीर नारायन, आदि मौजूद रहे।