स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आगरा की आराध्या और कृतिका ने जीता स्वर्ण

एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में खेली जा रही दो दिवसीय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सब जूनियर और कैडेट वर्ग में खेली गई प्रतियोगिता में पहले दिन कृतिका सिंह, आराध्या मौर्या, भावना गुप्ता, सुष्मिता, हर्षिता, वैशाली गुप्ता, वंदना, प्रेम, जितेंद्र ने स्वर्ण पदक जीत कर खेल की शुरुआत की। ज्योतिका, कृतिका, वैशाली, गर्वित, अमरदीप, रजत सिंह और मितांशी ने रजत पदक प्राप्त किया । आगरा के अलावा प्रतियोगिता में मेरठ, कानपुर, महाराजगंज, अलीगढ़, गाजियाबाद, लखनऊ, मथुरा, औरैया, गोरखपुर, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर, मिर्जापुर आदि शहरों के खिलाड़ी भी हिस्सा लिया । इस दौरान बंटी बघेल, हुकुम सिंह, रघुनाथ यादव आदि मौजूद रहे।