कराटे प्रतियोगिता में एनएस मार्शल आर्ट एकेडमी के खिलाड़ीयों ने जीते 10 पदक
हाथरस में खेली गई अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में आगरा की एनएस मार्शल आर्ट एकेडमी के खिलाड़ियों ने 10 पदक जीते जिएने से 6 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य पदक है । प्रतियोगिता में भारत के कराटे खिलाड़ियों के अलावा चैंपियनशिप में नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश के लगभग 300 से ज्यादा खिलाडियों ने विभिन्न वर्गों में भाग लिया ।
प्रतियोगिता में खिलाड़ी ऋषभ प्रताप सिंह, समीर, हर्ष, प्रयाग, प्रिंस, निक्की ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। हर्षित, नेहा, प्रियल ने रजत और आयुष ने कांस्य पदक अपने नाम किया। टीम के साथ कोच दीपक और जिला कराटे संघ के महासचिव नितिन सोलंकी ने बताया कि खिलाड़ियों ने 4 मैचों में बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका के खिलाड़ियों को पराजित किया।