माथुर वैश्य स्पोट्र्स लीग में आगरा मास्टर्स ने जीता मैच
आगरा पब्लिक स्कूल, अरतौनी में खेली जा रही माथुर वैश्य स्पोट्र्स लीग के फाइनल मुकाबला आगरा और फिरोजाबाद की टीम के बीच में खेला जाएगा।
मंगलवार को खेले गए लीग का पहला सेमीफाइनल आगरा मास्टर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था । जिसमे आगरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया तथा 10 ओवरों में 137 रन बनाए। वही दूसरी तरफ मैच को जीतने की चाह में मैदान में उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 10 ओवरों में 77 रन ही बना पायी तथा 60 रनों से मैच को हार गई।
दूसरे सेमीफाइनल मैच में फिरोजाबाद चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 119 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फतेहाबाद पावर्स की टीम 85 रन बनाकर 34 रनों से मैच हार गई ।इस दौरान पूर्व रणजी खिलाड़ी रमन दीक्षित, ब्रजमोहन रैपुरिया, आदित्य गुप्ता, प्रियकांत गुप्ता, वरदान गुप्ता, सागर गुप्ता, अविनाश गुप्ता, कुमकुम गुप्ता, मीनाक्षी आदि मौजूद रहे।