Kabbadi Other Sports News Taekwondo

पदक मिला तो मचा शोर , ये दिल मांगे मोर

  • November 2, 2022
  • 1 min read
पदक मिला तो मचा शोर , ये दिल  मांगे मोर

मून स्कूल ओलिंपिक में अंडर -14 कबड्डी का ख़िताब कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने जीता , बालक वर्ग में जीपीएस पब्लिक स्कूल बना विजेता

ये दिल मांगे मोर पदक… 16वें मून स्कूल ओलंपिक में मंगलवार को विजेता टीमों के नामों में जैसे ही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का नाम बोला गया, वैसी ही एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम इस वाक्य और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। विद्यालय की यह जीत इसलिए खास रही क्योंकि स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आती हैं। विद्यालय की छात्राओं ने अंडर-14 वर्ग में कबड्डी में खिताबी जीत दर्ज की।

स्पर्धा के पांचवें दिन मंगलवार को खेली गई कबड्डी प्रतियोगिता के अंडर-14 बालिका वर्ग के खिताबी मुकाबले में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की सोनिया, खुशी, मोहिनी, लक्ष्मी, सोनिया, चंचल, अंशू, प्रियंका ने मैच जिताने वाला प्रदर्शन किया। उप विजेता सेंट एंड्रज पब्लिक स्कूल से आलिया, हूवी सिंह, आस्था, इलेना खान, तनिष्का लवानी, निधि झा, पारुल कुमारी, जिया सिंह का खेल सराहनीय रहा।
बालक वर्ग में विजेता रही जीएस पब्लिक स्कूल की टीम से नितिन, शिवम, आकाश कुमार, लवकुश सागर, केशव चौधरी, ललित शर्मा, टीटू सिंह, मोहित ने अच्छा खेल दिखाया। उप विजेता प्रधान पब्लिक स्कूल टीम से रोहित चाहर, कपिल, गोविंद, तरुण, अरुण, कृष्णवीर, खेमेंद्र, आर्यन का खेल अच्छा रहा।
अंडर-19 कबड्डी बालक वर्ग में सेंट सीएफ एंड्रज स्कूल विजेता बना। कृष्णवीर चौधरी, अभिषेक भार्गव, मोहित चौधरी, प्रवीन चौधरी, पंकज कुमार, उज्जवल उपाध्याय, तरुण जुरैल, देवेश ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन किया। उप विजेता रहे प्रधान पब्लिक स्कूल के विवेक चौधरी, अमित, सुमेर सिंह, लक्ष्मी नारायण, तरुण चौधरी, प्रियांश, प्रदीप, चेतन ठाकुर ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
अंडर-19 बालिका वर्ग में एसजी पब्लिक स्कूल विजेता रहा सपना, प्रिया, सुहानी, तनु, मुस्कान, रितु, महिमा, खुशी का प्रदर्शन शानदार रहा। उप विजेता विवेकानंद पब्लिक स्कूल की टीम से सोनिया, आकृति, निधि, पिंकी, संध्या, शिवानी, सविता, प्रवेश ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

ताइक्वांडो में सबसे ज्यादा खिलाड़ी

आयोजन समिति के महामंत्री राहुल पालीवाल ने बताया कि इस बार स्पर्धा में सबसे ज्यादा ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है। विभिन्न आयु वर्ग में ताइक्वांडो के 400 से ज्यादा खिलाड़ी हैं।

खेल मंत्री होंगे मुख्य अतिथि

उत्तर प्रदेश सरकार में खेल एवं युवा कल्याण विभाग राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव मून स्कूल ओलंपिक के समापन समारोह में 3 नवंबर को मुख्य अतिथि रहेंगे। मीडिया प्रभारी मनीष तिवारी ने बताया कि अपराह्न 3 बजे समारोह में वह विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान करेंगे।

हर सवाल का जवाब देंगे टीएनकेएन दादा

स्पर्धा में प्रतिभाग कर रहे दस हजार बच्चों के हर सवाल का जवाब 85 साल के केएन कौशिक और 75 साल के टीएन पाराशर के पास होता है। दोनों बुजुर्ग युवा खिलाड़ियों के लिए मिसाल बने हुए हैं। प्रतियोगिताओं का डेटा रखने से लेकर खिलाड़ियों की मांगी जानकारी देना उनकी जिम्मेदारी है। दोनों बुजुर्ग टीएनकेएन दादा के नाम से मशहूर हो गए हैं।

श्रोत : अमर उजाला , आगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *