100 और 200 मीटर दौड़ में जयप्रकाश प्रथम

पश्चिमी क्षेत्र स्कूली एथलेटिक्स का राजकीय इंटर कॉलेज में हुआ आयोजन
पश्चिमी क्षेत्र स्कूली एथलेटिक्स का जीआईसी में हुआ आयोजन मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज में किया गया।
उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. जनक सिंह ने किया। इस दौरान मंडलीय क्रीड़ा प्रभारी अशोक कुमार बघेल, डा. राजेंद्र सिंह चौहान, विजेंद्र भारद्वाज, संतोष शर्मा, विशंभर दयाल पाराशर, आनंदवीर सिंह, मीता वर्मा, रागिनी जैन, चारू सोलंकी, दीक्षा निगम सहित अन्य लोग मौजूद रहे। परिणाम इस प्रकार रहे….
100 मीटर दौड़ (अंडर-17 आयु वर्ग): जयप्रकाश प्रथम, रोहित द्वितीय। 200 मीटर दौड़ जयप्रकाश प्रथम, हर्ष गौतम द्वितीय। 400 मीटर दौड़ : रोहित प्रथम, जयप्रकाश द्वितीय। 800 मीटर दौड़ राजा प्रथम रहे। लंबी कूद में मोहित शर्मा प्रथम भाला फेंक में रोहित प्रथम, सोनू करोलिया द्वितीय। तश्तरी फेंक मोहित शर्मा प्रथम, तौसीफ द्वितीय। गोला फेंक (अंडर 19 आयु वर्ग): तौसीफ प्रथम, राजा द्वितीय। अंडर-14 आयु वर्ग में गोला फेंक में सनी प्रथम, आदिशंकर द्वितीय। तश्तरी फेंक सनी प्रथम, राजीव द्वितीय। 100 मीटर दौड़ में सनी प्रथम, कुनाल द्वितीय रहे।
स्त्रोत – अमर उजाला