वॉलीबॉल में सेंट फ्रांसिस विजेता
अंडर-19 बालिका वर्ग में सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल विजेता रहा। तयब्बा फरमान, कनिष्का, नंदनी, अवि, सौम्या, सृष्टि, श्रेया, ज्ञानवी का उम्दा प्रदर्शन रहा। उप विजेता आर्मी पब्लिक स्कूल की टीम से मंजू, खुशबू गजल, तान्या, बबीता, ललितेश, मोहिनी, तनु का प्रदर्शन प्रभावी रहा।
सामने आ रहीं नई प्रतिभाएं
आयोजन समिति के सह संयोजक राजीव दीक्षित ने बताया कि एथलेटिक्स से लेकर फुटबाल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने साबित कर दिया है कि क्रिकेट के अलावा इन खेलों में भी प्रतिभा छिपी हैं।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा