मून स्कूल ओलिंपिक के चौथे दिन हुए रोमांचकारी मुकाबले
जोशीले खिलाड़ियों ने 16वें मून स्कूल ओलंपिक के चौथे दिन शानदार प्रदर्शन कर विभिन्न खेलों में 300 से ज्यादा पदक जीते। रोमांचकारी मुकाबलों के बीच कई पल ऐसे भी आए जब दर्शकों की सांसें थम गईं। आठ स्कूलों ने विभिन्न आयु वर्गों में ट्रॉफी जीती। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व खेल मंत्री रामसकल गुर्जर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में खेली गई बैडमिंटन चैंपियनशिप में अंडर-19 बालक वर्ग में श्रीराम सेंटेनियल स्कूल के विद्यार्थियों ने खिताबी जंग जीती। टीम की ओर से सुमित, धारिया, संदर्भ और अदम्य ने अपने जानदार शॉट्स से टीम को जीत दिलाई। सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज की टीम चैंपियनशिप की उप विजेता रही। टीम की ओर से शुभ्रांश, रुद्रांश,
यश और शौर्य खेले ।
बालिका वर्ग में द इंटर स्कूल आगरा (टीसा) ने फाइनल में सेंट पेट्रिक्स इंटर कॉलेज को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की टीम की ओर से सारिका, ईशा गुप्ता, प्रदम्या ठाकुर और खुशी खेली। उप विजेता रही सेंट पेट्रिक्स इंटर कॉलेज की ओर से फलक जैन, रायना वशिष्ठ, जाह्नवी कुकरेजा और धान्या अग्रवाल ने प्रतिभाग किया।
अंडर-14 बालक वर्ग में श्रीराम सेंटेनियलस्कूल विजेता बना। शुभम सोलंकी, रोबिन, विवान विजय और उमंग प्रताप ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई। चैंपियनशिप की उप विजेता रही द इंटरनेशनल स्कूल आगरा (टीसा) की ओर से गौरव, दक्ष और तनिष्क ने टीम को आखिरी समय तक रोमांचकारी मुकाबले में बनाए रखा।
बालिका वर्ग में मॉउंट लिट्रा जी स्कूल की टीम विजेता रही। टीम की ओर से अर्शी, पलक और दिशा ने प्रतिभाग किया। उप विजेता रही सेंट पेट्रिक्स इंटर कॉलेज की अर्शिया जैन, निवृति बंसल, भाव्या अग्रवाल ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
इस दौरान मून स्कूल ओलंपिक आयोजन समिति के सचिव उमेश शर्मा, उप संयोजक राजीव दीक्षित, टीएन पाराशर, राजकुमार सेठ, केएन कौशिक, मनीष तिवारी, भूमि, तारा, जस्सी आदि मौजूद रहे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा