बास्केटबॉल में केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 रहा अव्वल

वास्केटबॉल में अंडर-14 बालिका वर्ग में केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 की टीम शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता बनी टीम की ओर से कप्तान सोनिया, आयुषी, रितविका, शिल्पी, अदिति, मीनाक्षी, संभवी, मानसी और आरती ने प्रतिभाग किया। उप विजेता रही सेंट पेट्रिक्स इंटर कॉलेज को खिलाड़ी सृष्टि, गौरी, नाव्या, जेसिका, नविशा, नित्या, सिद्धि, मधु के खेल को काफी पसंद किया गया।
- #बालक वर्ग में सेंट एंड्रज स्कूल की टीम ने बाजी मारी। टीम की ओर से कप्तान देव राघव, नितिन राजपूत,रिकेश यादव, दिव्यांश सिसौदिया, पवन, कौशल, आयुष, मयंक, गुलशन और भारत ने प्रतिभाग किया। उप विजेता रही दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की टीम से कप्तान मयंक यादव, उपदेश, पवन, गुलशन, राज, कौशल, मयंक शर्मा, माधव यादव, माधव पाठक और अमन खेले।
- अंडर-19 बालिका वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल ने खिताबी जग अपने नाम को टीम की ओर से पारिजात शर्मा, प्रार्थना मानवानी, नंदनी झा, श्रुति अग्रवाल, मान्या साहा, वैष्णवी, जाहनी गुप्ता, आराध्या दुबे, अनन्या गुप्ता, अमायरा, खुशी गुप्ता ने प्रतिभाग किया। उप विजेता रही सेंट पेट्रिक्स की टीम में वृद्धि सुराना, प्रियंका, मान्या चतुर्वेदी, स्निग्धा मिष्ठी, स्मृद्धि, अनुष्का, अनिष्का, खुशी गुप्ता, राहत बशोर, कनक जैन, परी सिंह शामिल रहीं। बालक वर्ग में सेंट एंड्रज की टीम विजेता बनी। उप विजेता रही गायत्री पब्लिक स्कूल की टीम की ओर से खेलते हुए पृथ्वी सिंह चौहान, भूपेश सिंह, अनुराग, ओम शर्मा, अर्जुन सिंह, हमद खान, वंश, भानु, यश गौतम और पार्थ ने प्रभावशाली खेल खेला।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा