शतरंज में सेंट पीटर्स का दमदार प्रदर्शन
शतरंज अंडर-14 बालक वर्ग में सेंट पीटर्स कॉलेज विजेता बना टीम की ओर से दर्श अग्रवाल, अथर्व महाजन, रियांश जैन, मेघ श्रीवास्तव और अथर्व अग्रवाल ने प्रभावशाली प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई। सेंट एंड्रज प्रीमियर स्कूल प्रतियोगिता का उप विजेता रहा। बालिका वर्ग में गणेशराम नागर विद्या मंदिर की टीम विजेता बनी। टीम की ओर से रिया पाल, निमिषा सिंह, लवन्या अग्रवाल, आयुषी गुप्ता और एंजल गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन किया। कर्नल ब्राइटलैंड की टीम चैंपियनशिप की उप विजेता रही। अंडर-19 बालिका में कर्नल ब्राइटलैंड स्कूल की टीम ने चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। टीम की दीक्षा, आन्या गोयल, कृतिका खंडेलवाल, अलीजा खान और रौनक शर्मा ने खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) चैंपियनशिप की उप विजेता बनी। बालक वर्ग में सेंट पीटर्स कॉलेज ने बाजी मारी। टीम की ओर से पार्थ भटनागर, अतुल्य गुप्ता, आरव सारस्वत, आरुष जैन व कामिल ने शानदार खेल खेला। दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम उप विजेता रही। विजेता खिलाड़ियों को भाजपा के महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, संजय गोयल, राकेश शुक्ला और अक्षित दीक्षित ने पदक प्रदान किए।
10 खिलाड़ियों का खर्चा उठाएंगे आलोक
समाजसेवी आलोक अग्रवाल ने आर्थिक रूप से कमजोर शहर के 10 खिलाड़ियों के खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली। उन्होंने रविवार को मुख्य अतिथि के रूप में एथलेटिक्स के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
पिता ने बेटे को पहनाया पदक
मून स्कूल ओलंपिक में भाजपा के महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने अपने बेटे अथर्व महाजन को चेस में जीत दर्ज करने पर अपने हाथों से पदक पहनाया। इस दौरान स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा
category – chess