जीपीएस के मुकुल ने ताइक्वांडो में जीता स्वर्ण पदक

मून स्कूल ओलंपिक-2022 के खेलों के नतीजे शुक्रवार देर रात से आने शुरू हो गए। आयोजन समिति के संयोजक राजीव दीक्षित ने बताया कि ताइक्वांडो में जूनियर वर्ग में 21 किलो भार वर्ग में गायत्री पब्लिक स्कूल के मुकुल शर्मा ने स्वर्ण, नगर निगम इंटर कॉलेज के समीर ने रजत और गायत्री पब्लिक स्कूल के आर्यन राठौर व द ग्रेट अशोका स्कूल के अविनाश राठौर ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। 23 किलो भार वर्ग में नगला घड़ा प्राथमिक विद्यालय के उज्जवल प्रताप सिंह ने स्वर्ण, भारती विद्यापीठ के आदित्य सिंह ने रजत और सोरोकिन प्राथमिक विद्यालय के भव्य कुमार व श्री चैतन्य स्कूल के अमन राजपूत ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक अपने नाम किया। ओलंपिक के पहले दिन जिमनास्टिक, शतरंज, एथलेटिक्स, लान टेनिस, कबड्डी, खो-खो और बैडमिंटन प्रतियोगिताएं भी शुरू हुईं।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा
Image by viarprodesign on Freepik