सेंट एंड्रूज ने जीती बास्केटबॉल चैंपियनशिप
मून स्कूल ओलंपिक-2022 की पहली टीम चैंपियनशिप का परिणाम भी देर रात तक आ गया। बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सेंट एंड्रज पब्लिक स्कूल, बरौली अहीर ने दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। इससे पहले खेले सेमी फाइनल मैच में डीपीएस ने जीपीएस को और दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में सेंट एंड्रज ने केवी नंबर-1 को पराजित कर फाइनल में स्थान बनाया था।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा