Other Sports News

हजारों कदमताल के साथ मून स्कूल ओलिंपिक का आगाज

  • October 30, 2022
  • 1 min read

एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हुई प्रतियोगिता

एक साथ हजारों कदमताल । हाथों में मशाल उत्साह, उल्लास और उमंग। कुछ कर दिखाने का जोश। नृत्य में देश के महान खिलाड़ियों की मेहनत की कहानी। यह सब कुछ दिखाई दिया 16वें मून स्कूल ओलंपिक-2022 में।
शुक्रवार को एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में मून ओलंपिक का रंगारंग शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर, मेयर नवीन जैन, मून स्कूल ओलंपिक आयोजन समिति की अध्यक्ष बीना लवानियां, महामंत्री राहुल पालीवाल, राजीव दीक्षित, संयोजक संजय कालरा, डॉ. हृदेश चौधरी और जिला बैडमिंनट संघ के अध्यक्ष विनोद शीतलानी ने गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। टीसा स्कूल के पांच छात्रों ने मुख्य अतिथि सांसद राजकुमार चाहर को मशाल सौंपी थी।
मार्च पास्ट की आगवानी द इंटरनेशनल स्कूल आगरा (टीसा) के विद्यार्थियों ने की। मार्च पास्ट के माध्यम से 50 स्कूलों के बच्चों ने सलामी दी। इसके बाद मून स्कूल ओलंपिक आयोजन समिति की अध्यक्ष बीना लवानियां ने खेलों के शुरूआत की आधिकारिक घोषणा की। मून स्कूल ओलंपिक का मीडिया पार्टनर अमर उजाला है।
मून स्कूल ओलंपिक आयोजन समिति के महामंत्री राहुल पालीवाल ने बताया कि तीन नवंबर तक 10 हजार खिलाड़ी 19 खेल प्रतियोगिताओं में 1300 पदकों के लिए मैदान में पसीना बहाएंगे।
सालों बाद एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम की गैलरी भरी दिखाई दी। सुबह दस बजे से बच्चों ने स्टेडियम पहुंचना शुरू कर दिया। शहीद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के बाद स्टेडियम की ऊपर वाली गैलरी में इतनी ज्यादा भीड़ दिखी।

श्रोत : अमर उजाला , आगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *