Sports News Taekwondo

इंशा गनी एवं अथर्व पाराशर को श्रेष्ठ प्रशिक्षु की ट्रॉफी , 19 खिलाड़ियों ने पास की बेल्ट परीक्षा

  • February 27, 2023
  • 0 min read
इंशा गनी एवं अथर्व पाराशर को श्रेष्ठ प्रशिक्षु की ट्रॉफी , 19 खिलाड़ियों ने पास की बेल्ट परीक्षा

आर्य समाज विभव नगर में जापान कराटे डो शोतोरियो इंटरनेशनल इंडिया की ओर से बेल्ट परीक्षा का आयोजन  किया गया। जिसमे  40 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया तथा उसमे से 19 खिलाड़ियों ने परीक्षा पास की। इंशा गनी एवं अथर्व पाराशर ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। दोनों खिलाड़ियों को बेस्ट स्टूडेंट की ट्रॉफी प्रदान की गई।

इनमें अलिश्का बघेल, वृतिका मुद्गल, सनाया चौधरी, रणवीर चौधरी, सारांश वर्मा, सार्थक राठौर, इंशा गनी ने यलो बेल्ट प्राप्त की। प्रिंस गोस्वामी को ऑरेंज बेल्ट, उदेश मेहता, वेदिका कोठिया, वानया वनजानी, आरव गोस्वामी (ग्रीन बेल्ट) तथा अथर्व पाराशर, रीधान, अयाना मेहता, अग्रता पाराशर, आयुषी राठौर (ब्लू बेल्ट) और उन्नति पाठक, रोहित राजपूत (ब्राउन बेल्ट ) शामिल हैं। बेल्ट परीक्षा निर्मल गोस्वामी, देवजीत घोष व प्रवीण सोनी ने ली।
सभी खिलाड़ियों का चयन ऋषिकेश में 16 अप्रैल में होने वाली नॉर्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप के लिए किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *