मैत्री क्रिकेट में सेंट जोंस कॉलेज के नाम रही बाजी

जोंस कॉलेज मैदान पर खेले गए मैच में सेंट जोंस कॉलेज स्टाफ इलेवन ने प्रिंट मीडिया इलेवन को वार्षिक मैत्री क्रिकेट मैच में 7 विकेट से हराकर बाजी अपने नाम की टीम की इस जीत में योगेश कुमार ने 46 गेंदों पर ताबड़तोड़ 85 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में प्रिंट मीडिया विजेता था।
टॉस प्रिंट मीडिया इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी की। टीम ने हितेश सिंह के 27 गेंदों पर आक्रामक 45 रन (6 चौके व एक छक्के) की पारी की मदद से 16 ओवर में 141 रन बनाए।
जवाब में सेंट जोंस कॉलेज इलेवन ने 19.2 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। इस दौरान अतुल सोलंकी व वकार अहमद अंपायर रहे ।