दो दिवसीय वार्षिक एथलीट मीट ‘उमंग’ प्रतियोगिता में डिंपल और हिमांशु प्रथम रहे प्रथम
आरबीएस डिग्री कॉलेज के दो दिवसीय वार्षिक एथलीट मीट ‘उमंग’ का बिचपुरी के मैदान में शनिवार को समापन हो गया। सौ मीटर पुरुष वर्ग दौड़ में हिमांशु प्रथम, अभिषेक चौधरी द्वितीय, योगेश तृतीय रहे। महिला वर्ग में डिंपल प्रथम, आरती द्वितीय और सुरभि तृतीय रहीं। पुरुष वर्ग 200 मीटर की दौड़ में हिमांशु प्रथम, सुमित द्वितीय, अभिषेक चौधरी तृतीय, महिला वर्ग में पुष्पा सोलंकी प्रथम, आरती राजपूत द्वितीय, सुरभि तृतीय रहीं। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि राजा अनिरुद्ध पाल सिंह रहे तथा संचालन डॉ. मनुकांत शास्त्री व डॉ. पूनम तिवारी ने किया।