बोड़ला रोड पर स्थित होली पब्लिक स्कूल में खेली गई उत्तर प्रदेश राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आगरा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन के दौरान विभिन्न वर्गों में आगरा की झोली में 43 स्वर्ण पदक शामिल हुए । इससे टीम समग्र ओवरआल विजेता बनी। प्रतियोगिता में आगरा,कानपुर, लखनऊ, बरेली, कौशांबी, प्रयागराज,बदायूं, गाजीपुर, वाराणसी, अलीगढ़ और मुरादाबाद के 100 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया ।
प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी
करन सरोज, बुलंदी शर्मा, रिशिका गुप्ता, अनुष्का शर्मा, स्वाती शुक्ला, चंचल यादव, पंखुरी मेहरा, तास्वी, विकांक्षी चौहान, टीसा मोदी, परी सिंह, प्रीति बघेल, आर्या शर्मा, नविशा सिंह यादव , गरिमा यादव, संजना शाक्य, नैना शर्मा और पिहू गुप्ता
बालक वर्ग में स्वर्ण जीतने वाले खिलाड़ी
सुयश शर्मा,प्रदीप गौड़,आदित्य गुप्ता, सुदर्शन देवनाथ,विवेक अग्रवाल, मोहित पाराशर, विवेक कुमार, पियूष भारती,कृष्णा गुप्ता, कुनाल सिंह, प्रणव कुमार, वैभव शर्मा, दिव्यांश भारद्वाज, मानव कुमार, अभिनव अशोक, यश कुमार शुभ डांगर, प्रणव कांत, विशाल अहिरवार, रिहान गुप्ता, अपार कुमार, चैतन्य कुमार, प्रिंस दिवाकर, अक्षय चौहान, और दिव्यांशी तिवारी
इस दौरान जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा, सचिव पंकज शर्मा,सीईओ संगीत शर्मा, आदि मौजूद रहे।