Racing Running Sports News

चम्बल मैराथन -3 की शुरुआत से पहले गूंजी भारत माता की जय

  • January 16, 2023
  • 1 min read
चम्बल मैराथन -3  की शुरुआत से पहले गूंजी भारत माता की जय
 काकोरी के नायक रामप्रसाद बिस्मिल की याद में  सेना दिवस के अवसर पर चम्बल मैराथन -3 का आयोजन हुआ । जिसमे मैराथन की शुरुआत से पहले आस पास का इलाका भारत माता की जय के नारो से गूंज उठा । मैराथन में चंबल रेजीमेंट की मांग  बहुत तेजी से उठी । मैराथन में आगरा और बाह के करीब 30 धावक ने हिस्सा लिया मैराथन की  शुरुआत  मुरैना के  बिस्मिल संग्रहालय से हुयी
21 किलो मीटर की दौड़ में दीपक सिंह तोमर प्रथम, आरिफ खान द्वितीय, मलखान ठाकुर तृतीय रहे।
तथा इसके अलावा 42.195 किलो मीटर की दौड़ में ध्रुव भदौरिया प्रथम, दीपक निगम द्वितीय, रजत यादव तृतीय स्थान पर रहे। ।
मुख्य अतिथि लेखक राहुल इंकलाब एवं योगेंद्र सिंह तोमर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान भद्रसेन तोमर, राजेश टंडन,रुद्र प्रताप सिंह राठौर, चंद्रोदय सिंह चौहान, अतर सिंह तोमर, विनोद त्रिपाठी, डॉ. अशोक शर्मा, आदि  मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *