ताजनगरी के अभिषेक सिंह ने इंडो नेपाल इंटरनेशनल टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण
![ताजनगरी के अभिषेक सिंह ने इंडो नेपाल इंटरनेशनल टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण](https://thegamesofindia.com/wp-content/uploads/2023/01/runner-running-on-the-mountain-380x370.png)
पिता करते है खेती बेटे ने जीता स्वर्ण
नेपाल के पोखरा में आयोजित हुए इंडो नेपाल इंटरनेशनल टूर्नामेंट में ताजनगरी के अभिषेक सिंह ने अंडर-17 वर्ग में इंडो नेपाल इंटरनेशनल टूर्नामेंट में एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर आगरा का नाम रोशन किया है । उन्होंने 100 मीटर दौड़ में पाकिस्तान के प्रतिद्वंद्वी को पछाड़कर स्वर्ण पदक जीता।
प्रतियोगिता में नेपाल, भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, पाकिस्तान, मलेशिया के साथ-साथ मैत्री देश के रूप में फ्रांस तथा जापान के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया था सभी को पछाड़ कर अभिषेक जीत की और बड़े ।
बाईपास रोड निवासी अभिषेक सिंह के पिता रामधनी सिंह किसान है पिता ने कहा की बेटे ने प्रतियोगिरता में स्वर्ण जीतकर भारत का नाम रोशन किया ।अभिषेक ने कोच अल्पेश गुर्जर के नेतृत्व में तैयारी की है
गोल्ड मेडलिस्ट अभिषेक का हुआ सम्मान
गोल्ड मेडलिस्ट अभिषेक सिंह का सम्मान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भारतीय जनता पार्टी के कायकर्ताओं द्वारा उनके गांव पहुंचने पर उअन्के सम्मान किया गया । संघ के जिला प्रचारक कुलदीप , देवेंद्र सिकरवार, वीरेंद्र चौहान, वीरेंद्र सिसौदिया, रुमाल सिंह, गुर्जर, मुन्नेश गुर्जर आदि शामिल रहे।