निशानेबाजी में वैष्णवी ने लगाया स्वर्ण पर निशाना
प्रतियोगिता में दूर दूर से आये हुए खिलाड़ियों ने निशाना साधकर प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया ।
महिला वर्ग में वैष्णवी ने स्वर्ण पदक जीता तथा कृतिका सिंह को दूसरा और गार्गी सिंह को तीसरा स्थान मिला।
पीप साइट इवेंट में तान्या गुंबर ने स्वर्ण पदक और ज्योति ने रजत पदक जीता।
एयर पिस्टल में तृप्ति कुशवाहा ने स्वर्ण, रीना चाहर ने रजत और मीताली पचौली ने कांस्य पदक अपने नाम किया। ओपन साइट में पावनी बंसल ने स्वर्ण, संभवी शर्मा ने रजत और परी अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता।
पुरुष वर्ग में रोहित ने स्वर्ण और तरुण शर्मा ने रजत पदक अपने नाम किया।
ओपन साइट में प्रथमेश गर्ग ने स्वर्ण, शिखर दास ने रजत और सुनील ने कांस्य पदक जीता।
एयर पिस्टल में डॉ. हिमालय सिंह ने स्वर्ण, शंभू यादव ने रजत और पुष्पेंद्र शर्मा ने कांस्य पदक जीता।
एकलव्य स्टेडियम में आयोजित हुयी सांसद खेल स्पर्धा के खत्म होने पर रविवार को खिलाडियों का सम्मान समारोह आयोजित कियता गया जिसमे विभिन्न वर्गों में आयोजित हुयी प्रतियोगिताओ के विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया गया प्रतियोगिता में लगभग 30 प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित हुयी । केंद्रीय कानून एवं राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर पुरुस्कृत किया ।