बाह में आशाराम बौहरे स्मृति वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन

बाह स्थित आशाराम रामनिवास आदर्श इंटर कॉलेज के मैदान में आशाराम बौहरे स्मृति वॉलीबाल प्रतियोगिताka आयोजन किया गया । जिसमे उद्घाटन मैच में बाह को 25-23, 25- 21 के अंतर से हराकर बाघराजपुरा ने जीत हासिल की । प्रतियोगिता का उद्घाटन वॉलीबाल के राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं सेवानिवृत्त डीएसपी सत्यप्रकाश शर्मा ने किया।
पहले दिन हई प्रतियोगिता में कॉलेज की टीम को 25-15, 25-9 के अंतर से हराकर बाघराजपुरा ने मैच जीत लिया । प्रथम पुरा ने सिद्धांतराज कॉलेज जैतपुर की टीम को 18-16, 15-6 के अंतर से हराया। कॉलेज की टीम ने कस्बे की टीम को 15-8, 15-10 के अंतर से शिकस्त दी। जबकि कॉलेज की टीम ने अपने दूसरे मैच में महावीर नगर को 15-6, 15-7 के अंतर से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
निर्णायक अरुण दुबे, स्कोरर संतोष शर्मा, मुकेश शर्मा, अल्केंद्र जादौन, कमेंटेटर आशुतोष नेहरू, गिरजेश यादव रहे। इस दौरान प्रबंधक शिवशंकर बौहरे, प्रधानाचार्य विनोद कुमार दीक्षित, अरविंद शुक्ला, देवेंद्र कटारा, सोनवीर गुर्जर, संजीव शर्मा, आदि मौजूद रहे ।
निर्णायक अरुण दुबे, स्कोरर संतोष शर्मा, मुकेश शर्मा, अल्केंद्र जादौन, कमेंटेटर आशुतोष नेहरू, गिरजेश यादव रहे। इस दौरान प्रबंधक शिवशंकर बौहरे, प्रधानाचार्य विनोद कुमार दीक्षित, अरविंद शुक्ला, देवेंद्र कटारा, सोनवीर गुर्जर, संजीव शर्मा, आदि मौजूद रहे ।