सुभाष चंद्र बॉस की जन्म जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे महिला धावक (3 किलोमीटर) दौड़ में प्रथम स्थान पर कनक द्वतीय रजनी तथा सौम्या तृतीय स्थान पर रही वही पुरुष वर्ग में अजय प्रथम , रजनेश द्वतीय तथा सतेंद्र तृतीय स्थान पर रहा ।
दौड़ बाबूजी चौराहा देहतोरा से प्रारंभ होकर बिचपुरी रोड़ से सुनारी होते हिए बाबूजी चौराहे हर ही खत्म हुई । प्रतियोगिता पुरुषो के लिए 5 किलोमीटर तथा महिलाओं के लिए 3 किलोमीटर की हुई।प्रियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ियों को मेडल तथा प्राइज मनी देकर उनका स्वागत किया गया ।
इस दौरान प्रतियोगिता में संघ के विभाग प्रचारक आनंद कुमार ,महानगर प्रचारक सचिन कुमार , विस्वप्रताप सिंह, दिलीप सिंह,महिपाल,जुगल किशोर( कोच) आदि मौजूद रहे।