राष्ट्रीय प्रतियोगिता पूमसे के लिए यूपी ताइक्वांडो टीम हुयी रवाना


विशाखापत्तनम के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में 3 से 5 फरवरी 2023 तक आयोजित होने वाली 39वीं राष्ट्रीय जूनियर क्योरुगी और 12वीं राष्ट्रीय जूनियर पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए उत्तर प्रदेश की टीम मंगलवार को रवाना हो चुकी है जिसमे आगरा के तीन खिलाड़ी और एक निर्णायक भी शामिल है। टीम पूरे प्रदेश से विभिन्न जिलों के खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें बालक वर्ग में गिरिजेश बघेल, वैभव कश्यप, आलिम खान विपिन मौर्या, उत्सव पांडेय, संदीप प्रसाद,विशाल शर्मा , स्पर्श रॉय, प्रियांशु राठी शामिल हैं। बालिका वर्ग में पूर्णिमा वर्मा, मनीषा लोहानी, गायत्री शुक्ला, सिमोन शुक्ला, ज्योति कुमारी (आगरा), तुलसी यादव, अक्षिता शाह, श्रद्धा तिवारी, गार्गी कृष्णा ताइक्वांडो की क्योरगी में चयनित हुए है। पूमसे में अभय कुमार, दीक्षा पटेल यश वत्स, अंकित यादव, जतिन का चयन हुआ है।