कबड्डी में 5 मिनट के गोल्डन रेड से जीती बुलंदशहर की टीम

चौधरी चरण सिंह चाहरवाटी महाविद्यालय के मैदान पर आयोजित दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट में घासीबाबा अकोला की टीम को हराकर लखावटी बुलंदशहर की टीम 5 मिनट की गोल्डन रेड से विजेता बनी।
पहला सेमीफाइनल गुरुग्राम और लखावटी बुलंदशहर की टीम के बीच खेला गया था। जिसे लखावटी बुलंदशहर की टीम ने जीत लिया। इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला घासीबाबा अकोला और रामनगर की टीम के बीच खेला गया जिसमें अकोला की टीम जीत हासिल की।
फाइनल मुकाबला लखावटी बुलंदशहर और घासी बाबा अकोला के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीमों ने 16- 16 अंक हासिल किए तथा मैच बराबरी का रहा। इसके बाद कमेटी ने 5 मिनट का गोल्डन रेड कराया। जिसमें लखावटी की टीम ने 4 अंक से मुकाबला जीत लिया। विजेता और उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि मास्टर महावीर सिंह ने नकदी पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की।
फाइनल मुकाबला लखावटी बुलंदशहर और घासी बाबा अकोला के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीमों ने 16- 16 अंक हासिल किए तथा मैच बराबरी का रहा। इसके बाद कमेटी ने 5 मिनट का गोल्डन रेड कराया। जिसमें लखावटी की टीम ने 4 अंक से मुकाबला जीत लिया। विजेता और उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि मास्टर महावीर सिंह ने नकदी पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की।