यूपी स्टेट जिमनास्टिक प्रतियोगिता में जिमनास्टों ने किया शानदार प्रदर्शन , जीते 6 पदक

एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जा रही यूपी स्टेट जिमनास्टिक प्रतियोगिता में जिमनास्टों ने 3 स्वर्ण और 3 रजत सहित खिलाड़ियों ने 6 पदक अपने नाम किए।
शुक्रवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुरुष वर्ग में टेबल वॉल्ट में आगरा के जिमनास्ट गौतम गौड़ ने स्वर्ण पदक जीता। आगरा के हिमांशु शर्मा ने रजत पदक और गोरखपुर के नीलेश कुमार ने कांस्य पदक अपने नाम किया। पैरेलल वार्स में आगरा के हिमांशु स्वर्ण, आगरा के शरीफ रजत और गोरखपुर के सत्यम चौरसिया कांस्य पदक विजेता बने। महिला वर्ग में बीम बैलेंसिंग में आगरा की जिमनास्ट तनिष्का साहू ने स्वर्ण पदक, आगरा की अनन्या गुप्ता ने रजत और गोरखपुर की सपना सिंह ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। मुख्य अतिथि स्टेडियम के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी रहे। चैंपियनशिप में राममिनल, अरविंद यादव, राम प्रवेश, आनंद बाबू, आरिफ, रोहित कुमार, रोशन, जावेद, सीमा, मोनिका, सुमन, विष्णु कुमार ने तीन दिवसीय चैंपियनशिप में रेफरी की भूमिका निभाई।