अरुणांचल अंडर-19 महिला वन डे टीम में मेघा शर्मा का चयन
कॉसमॉस क्रिकेट अकादमी की क्रिकेटर मेघा शर्मा का चयन अरुणाचल प्रदेश की अंडर-19 महिला वन डे टीम में हुआ है। मेघा दाएं हाथ की ओपनिंग बेस्टमैन है । कोच फिरोज खान ने बताया की मेघा पहले भी अरुणाचल प्रदेश की ओर से अंडर-19, अंडर-23 व सीनियर महिला वन डे व टी-20 ट्रॉफी टीम में खेल चुकी हैं। अकादमी के सहायक कोच द्रवित शर्मा ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2019-20 में अरुणाचल की टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए थे।