अमरनाथ क्रिकेट एकेडमी ने टाइटंस क्रिकेट एकेडमी को 48 रन से हराया
शुक्रवार को खेले गए मैच में बल्लेबाजी करने उतरी अमरनाथ क्रिकेट एकेडमी, मथुरा की टीम निर्धारित 40 ओवरों के मैच में 10 विकेट खोकर 101 रन बना सकी। वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइटंस क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 18.4 ओवरों में 53 रनों पर ढेर हो गई। टीम की ओर से कृष्णा जैन ने 13 और सिमरन ने 11 रन बनाए। अमरनाथ क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज कार्तिक शर्मा ने 6 विकेट चटकाए। प्लेयर ऑफ द मैच रहे कार्तिक शर्मा को कॉसमास क्रिकेट एकेडमी के कोच द्रवित शर्मा ने पुरस्कार प्रदान किया। अंपयारिंग अमित गर्ग और निखिल सिंह ने की।