अंडर-19 सीबीएसई क्लस्टर फॉर वॉलीबाल चैंपियनशिप के दूसरे दिन हुए रोमांचित मुकाबले
महावीर जी पब्लिक स्कूल में के मैदान में खेली जा रही अंडर-19 सीबीएसई क्लस्टर फॉर वॉलीबाल चैंपियनशिप के दूसरे दिन एमपीएस एकेडमी फतेहाबाद ने एसकेडी एकेडमी लखनऊ को 2-0 से हरा दिया। खेले गए अन्य मुकाबले में परम ज्ञान पुबिल स्कूल फिरोजाबाद ने खेतान स्कूल अलीगढ़ को हराया ।सिरसागंज स्कूल फिरोजाबाद ने सेंट जेवियर स्कूल गोंडा को हराया। वही आर्मी स्कूल कानपुर ने लाई स्कूल इटावा को शिकस्त दी। विद्या देवी स्कूल मथुरा ने सचदेवा स्कूल आगरा को हराया। शिवालिक स्कूल आगरा ने जागरण स्कूल लखनऊ को हराया। इससे पहले मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद आलोक कुमार सिंह ने दूसरे दिन के खेल का शुभारंभ किया। मौके पर विद्यालय के चेयरमैन राजेश कुमार शर्मा, निदेशक आशीष शर्मा, संरक्षक राकेश कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम मंसूर, बीएड संकाय के प्राचार्य डॉ. संजीव शर्मा, सीबीआई के दोनों प्रेक्षक विपिन चंद्र और दिलीप पांडेय, मैच रेफरी बॉबिंदर सिंह मौजूद रहे।