स्टेट पिट्ट प्रतियोगिता में कुणाल पब्लिक स्कूल रहा प्रथम
कुणाल पब्लिक स्कूल में खेली गई स्टेट पिट्ट प्रतियोगिता में आगरा कुणाल पब्लिक स्कूल की टीम ने बालिका और बालक वर्ग में जीतकर दोहरा खिताब हासिल किया। मंगलवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में मेजबान टीम ने देव ग्रुप संस्थान को पराजित कर प्रतियोगिता अपने नाम की। कुणाल पब्लिक स्कूल ने टॉस जीता और प्रतियोगिता में 47 अंक बनाए, वही देव ग्रुप संस्थान 45 अंको पर ही ढेर हो गयी
उधर बालिका वर्ग में कुणाल पब्लिक स्कूल ने डीजे क्लब को 85 अंकों से हराकर जीत हासिल की । इस दौरान आनंद प्रसाद शर्मा, काजल कुशवाह, दामिनी गुप्ता, रिपुंज यादव, देवेंद्र त्यागी आदि मौजूद रहे।