जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान में अजीत एवं प्रतिभा प्रथम
जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान में बृहस्पतिवार को जनपद स्तरीय योगा प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। विजेता को मेडल व प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में कंपोजिट विद्यालय मोरी के अजीत सिंह व महिला वर्ग में कंपोजिट विद्यालय नागपुरा बाह की प्रतिभा यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रदेश के राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद के निर्देश पर यह आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य डॉ. आईपीएस सोलंकी ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से स्वयं योग करने और योग को अपने परिवार और अन्य तक पहुंचाने का सुझाव दिया। पुरुष वर्ग में शिव सिंह ने द्वितीय, मान सिंह ने तृतीय स्थान, महिला वर्ग में निधि साहू व पिंकी कुमारी ने द्वितीय और कुसुम शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।