Other Sports News

अंडर-13 फिडे रेटेड शतरंज चैंपियनशिप में आगरा के श्रेयस और लखनऊ की सान्वी विजेता

  • December 5, 2022
  • 1 min read

बाह स्थित ग्लोबल स्कूल ऑफ साइंस में खेली गई 16 वीं यूपी राज्य अंडर-13 फिडे रेटेड शतरंज चैंपियनशिप के बालक वर्ग में आगरा के श्रेयस सिंह और बालिका वर्ग में लखनऊ की सान्वी अग्रवाल विजेता बनीं।

 पहले बोर्ड पर गौतमबुद्ध नगर के अद्वैत श्रीकांत और आगरा के श्रेयश सिंह बीच क्वीन पवन ओपनिंग से खेल की शुरुआत हुई। 60 चालों तक चली बाजी में श्रेयश ने संभावित 7 अंकों में से 6.5 अंक हासिल कर विजेता ट्राफी पर कब्जा जमाया। वाराणसी के प्रखर त्रिपाठी और कानपुर के रामानुज मिश्रा के 5.5 अंक थे। टाई ब्रेक के चलते प्रखर को उपविजेता घोषित किया गया। रामानुज मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग के अंतिम चक्र में पहले बोर्ड पर एक अंक की बढ़त पर चल रहीं लखनऊ की सान्वी अग्रवाल ने वाराणसी की समृद्धि तिवारी के खिलाफ किंग पवन ओपनिंग से खेल की शुरुआत की समृद्धि ने जवाब में फ्रेंच डिफेंस को चुना, पर सान्वी ने उन्हें 16 चालों में मात देकर सभी संभावित 5 अंकों के साथ चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। उन्नाव की निशा भूषण 4 अंकों के साथ उपविजेता रहीं। टाई ब्रेक स्कोर के चलते इन्हें क्रमशः तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त हुआ। बालक और बालिका वर्ग के प्रथम दो खिलाड़ी 10 दिसंबर से 18 दिसंबर तक पुडुचेरी में खेली जाने वाली अंडर-13 नेशनल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उत्तर प्रदेश शतरंज एसोसिएशन के सचिव एके रायजादा ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। पुरस्कार वितरण समारोह में प्रधानाचार्य रामसेवक शर्मा, निदेशक डॉ. मनीष कुमार, विनोद दीक्षित, सुनील यादव, सुदीप गुप्ता आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *