जिमनास्टिक प्रतियोगिताओं में आगरा के खिलाड़ियों ने जीते 20 पदक

एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में खेली जा रही यूपी स्टेट जिमनास्टिक प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हो गया। इस दौरान आगरा के खिलाड़ियों ने 20 पदकों पर कब्जा जमाया। मुख्य अतिथि श्री सुधीर नरायन ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। तथा उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी ।
केटेगरी स्वर्ण पदक रजत पदक
फ्लोर एक्सरसाइज संदीप यादव गौतम गौड़
पॉमेल हॉर्स विकास यादव रजमान
रिंग्स रजवान हिमांशु शर्मा
टेबल बाल गौतम गौड़ हिमांशु शर्मा
पैरलल वार्स हिमांशु शर्मा शरीफ
होरीजोंटल वार शरीफ हिमांशु शर्मा
अनईवर वार तनिष्का साहू अनन्या चाहर
वॉल्टिंग टेबल तनिष्का साहू वंशिका राजपूत
बीम बैलेंसिंग तनिष्का साहू अनन्या गुप्ता
फ्लोर एक्सरसाइज तनिष्का साहू अनन्या गुप्ता