मथुरा को हरा कर आगरा ने जीती जोनल बैडमिंटन चैंपियनशिप
सीबीएसई द्वारा प्रायोजित जोनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के 500 विद्यालय के 2500 छात्र / छात्राओं एवं 500 कोच ने हिस्सा लिया।
अंडर-14 बालक वर्ग में श्री राम कांटिनेंटल स्कूल आगरा ने आर्मी स्कूल मथुरा को हराया। वहीं बालिका वर्ग में माउंट लिटरा जी स्कूल आगरा के प्रतिभागियों ने द चिन्टेल्स स्कूल कानपुर को शिकस्त दी। अंडर-17 बालक वर्ग में डीएवी स्कूल बक्सर बिहार ने स्कालर मिशन कानपुर को पराजित किया। वहीं बालिका वर्ग में सनबीम स्कूल लहरतारा, वाराणसी के प्रतिभागियों ने जीत हासिल की। अंडर-19 बालक वर्ग में होली पब्लिक स्कूल आगरा ने सरला विरला स्कूल, झारखंड को पराजित किया। वहीं बालिका वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ (कैंट) के खिलाड़ियों ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, कानपुर को हराया।