गड़तंत्र दिवस पर दिखी अकादमियों में धूम
आगरा शहर के मैदानों में गड़तंत्र दिवस की धूम दिखाई दी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने विधिवत तरीके से कार्यक्रम आयोजित कर ध्वजारोहण किया। इस दौरान मैदानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा खेलकूद प्रतियोगिताएं हुयी । कई तरह के खेलो में खिलाडियों ने अच्छा प्रदर्शन किया । खिलाडियों ने तलवारबाजी कर अतिथियों के मन को लुभाया । इस दौरान अकादमियों में मिष्ठान वितरण किया गया।