फतेहपुर सीकरी सांसद खेल स्पर्धा का हुआ शुभारम्भ
खिलाड़ियों में उस्ताह नगर आया
किरावली के मिनी स्टेडियम में गड्तंत्र दिवस के अवसर पर द्वितीय सांसद खेल स्पर्धा-2023′ का शुभारंभ हुआ । स्पर्धा के अंतर्गत किरावली,अछनेरा व फतेहपुर सीकरी के खेलों का शुभारंभ हुआ । स्पर्धा के दौरान सुबह 9 बजे G20 वाल्कथॉन को हरी झंडी दिखाकर राजकुमार चाहर जी , पूर्व विधायक डा राजेंद्र सिंह, प्रमुख गुड्डू चाहर जी आदि के साथ बालक बालिकाओं को खेलकूद के लिए प्रोत्साहित किया । प्रतियोगिता हजारों छात्र-छात्राएं, स्वयंसेवी संगठन ने भाग लिया । वॉकथन मोनी बाबा स्टेडियम से शुरू होकर आंबेडकर पार्क होते हुए स्टेडियम पहुंची ।
स्पर्धा में कबड्डी , बास्केटबॉल, बैडमिंटन, तलवारबाजी, ताइक्वांडो, दौड़, आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमे प्रतिभागियों में उत्साह नजर आया । खिलाडियों ने हौसले के दम पर जीती प्रतियोगिताएं । इस दौरान सांसद चौधरी बाबूलाल , राजकुमार चाहर , पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह , गुड्डू चाहर ,उदयभान सिंह एवं अन्य मौजूद रहे ।