जी-20 साइकिल रेस में कल्पना एवं हनी प्रथम

एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह 7 बजे जी-20 साइकिल रेस आयोजित की गयी जिसका शुभारम्भ क्रीड़ाधिकारी सविता श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर किया । रेस 8 किलोमीटर की हुयी जिसमे पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर हनी चाहर तथा अभिषेक यादव द्वितीय व राहुल कुशवाह तृतीय पर रहे ।
वही महिला वर्ग में पहले स्थान पर कल्पना , दूसरे स्थान पर शालू तथा बबीता ने तीसरा स्थान हासिल किया । मुख्य अतिथि रानी प्रकाश ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
वही महिला वर्ग में पहले स्थान पर कल्पना , दूसरे स्थान पर शालू तथा बबीता ने तीसरा स्थान हासिल किया । मुख्य अतिथि रानी प्रकाश ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
इस दौरान हरदीप सिंह हीरा, कल्पना चौधरी, शशी प्रभा, मनीष वर्मा, योगेश वर्मा, जावेद, मो. खलील सहित अन्य कर्मचारी व स्टाफ उपस्थित रहा।