डॉ. सौरभ, अनूप एवं आशीष व नरेंद्र की जोड़ी सेमीफाइनल में

सेंट पीटर्स कॉलेज के पूर्व छात्र लंबे समय बाद बैडमिंटन कोर्ट में उतरे। पहले दिन शनिवार को हुए वरिष्ठ युगल वर्ग में कांटे के मुकाबलों में आशीष साराभाई और नरेंद्र रमानी की जोड़ी ने अमन गुप्ता और पुनीत खंडेलवाल को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इस वर्ग में डा. सौरभ शर्मा व अनूप अग्रवाल ने विशाल बंसल और बृजेश वर्मा की जोड़ी को सीधे मुकाबले में 2-0 से पराजित कर अंतिम चार में प्रवेश किया। सेंट पीटर्स कॉलेज के ओल्ड बॉयज एसोसिएशन ने विजय नगर स्थित स्पोर्ट्स बज बैडमिंटन अकादमी पर सेन फ्रीस्को बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया है। इसमें कनिष्ठ वर्ग में कुनाल ग्रोवर व मनीष आसवानी ने कपिल और राजीव अग्रवाल को 2-1 हराया।
इस वर्ग में डा. सौरभ शर्मा व अनूप अग्रवाल ने विशाल बंसल और बृजेश वर्मा की जोड़ी को सीधे मुकाबले में 2-0 से पराजित कर अंतिम चार में प्रवेश किया। सेंट पीटर्स कॉलेज के ओल्ड बॉयज एसोसिएशन ने विजय नगर स्थित स्पोर्ट्स बज बैडमिंटन अकादमी पर सेन फ्रीस्को बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया है। इसमें कनिष्ठ वर्ग में कुनाल ग्रोवर व मनीष आसवानी ने कपिल और राजीव अग्रवाल को 2-1 हराया।
इस दौरान राष्ट्रीय खिलाड़ी दक्ष गौतम, आयुष अग्रवाल व दिव्यांशी गौतम को सम्मानित किया गया।
दय गोयल, अनमोल कोहली, रामानंद चौहान,सचिव भरत महाजन, कुलदीप सिंह, दीपक पोपतानी. मुकेश आसवानी, उ डॉ. राजीव फिलिप आदि मौजूद रहे।