रुनकता में हुआ दंगल का आयोजन
कोसीकला के कल्लू पहलवान ने जीती 21000 की आखिरी बाजी
रुनकता में रेणुका धाम शनिदेव कमेटी के द्वारा एकादशी के मौके पर दंगल का आयोजन किया। जिसमे 500 रुपये की छोटी कुश्ती से लेकर आखिरी कुश्ती 21000 तक की कराई गई । जिसमे कमेटी की ओर से भरतपुर निवासी हरेंद्र और कल्लू पहलवान कोसीकला के बीच मुकाबला हुआ। जहां कल्लू पहलवान ने भरतपुर के हरेंद्र पहलवान को पराजित कर 21000 रुपये की इनामी आखिरी कुश्ती जीत ली। कमेटी की ओर से विजेता पहलवान को पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर किसान हरि शिवम सिकरवार, चक्की पांडेय, बॉबी पहलवान, यशपाल सिकरवार, धीरज सिकरवार मौजूद रहे।