Badminton Sports News

एबीपीएल -10 में टीम जीवीआर अफसर विजेता एवं टीम टीसा रही उपविजेता

  • March 6, 2023
  • 1 min read
एबीपीएल -10 में टीम जीवीआर अफसर विजेता एवं टीम टीसा रही उपविजेता
जिला बैडमिंटन संघ की तरफ से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित बैडमिंटन प्रीमियर लीग के दसवें संस्करण में  पांचवें  रोचक और संघर्षपूर्ण मैचों का दौर जारी रहा। सेक वॉरियर्स, टीम टीसा के खिलाड़ियों ने अपने-अपने मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, इंस्प्रेशन स्ट्राइकर व टीम बाहुबली ने जीत के लिए पूरा जोर लगाया।
देर शाम तक हुए मुकाबलों के बाद ओवरऑल अंकों के आधार पर जीवीआर अफसर और टीम टीसा ने फाइनल में अपनी जगह बना ली। वहीं, सैक वॉरियर्स और टीम बाहुबली तीसरे स्थान के लिए मैच खेलेंगी। फाइनल मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे।
 पहला मैच मिक्सड डबल्स में टीम टीसा के विवेक और राधा की जोड़ी ने इंस्प्रेशन स्ट्राइकर के दक्ष गौतम और समृद्धि की जोड़ी को 3-0 से हराया टीम टीसा के सुमित और अक्षत की जोड़ी को इंस्प्रेशन स्ट्राइकर के दक्ष गौतम व सार्थक की जोड़ी ने पलटवार करते 3-0 से हराया।
60+ मेंस डबल्स में इंस्प्रेशन स्ट्राइकर के राहुल गोगिया व सार्थक ने टीम टीसा के निखिल व विवेक की जोड़ी को 3-0 से हराया। मेंस डबल्स सेकंड में व्यास व अब्दुल की जोड़ी ने नंदी व मयंक को 2-1 से हराया। 70+मेंस डबल्स में राजीव व नंदी की जोड़ी ने नीरज व दिनकर को 3-0 से हराया।
दूसरी टाई में टीम टीसा ने सैक वॉरियर्स को 9-6 से शिकस्त दी। पहला मैच मिक्सड डबल्स में टीम टीसा विवेक व राधा की जोड़ी ने सैक वॉरियर्स के आयुष व पलक की जोड़ी को 2-1 से हराया 70+ मेंस डबल्स सेकंड में सेक वॉरियर्स प्राणवेंद्र और अमित की जोड़ी ने टीम टीसा के सुमित व राहुल पालीवाल की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 2-1 से हराया। तीसरे मैच मेंस डबल्स सेकंड में टीम टीसा के नंदी व मयंक की जोड़ी को अपना दम दिखाते हुए टीम सेक वॉरियर्स के आयुष व प्रणव की जोड़ी 3-0 से हरा दिया।
मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व खेलमंत्री रामसकल गुर्जर, महिमा उपाध्याय, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विनोद शीतलानी, सचिव राहुल पालीवाल, स्वतंत्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *