टीसा पहुंची मून स्कूल ओलंपिक की मशाल
मून स्कूल ओलंपिक की मशाल रविवार को द इंटरनेशनल स्कूल आगरा (टीसा) पहुंची। विद्यार्थियों ने मशाल का जोशीला स्वागत किया। छोटी दिवाली पर पहुंची मशाल के स्वागत के बाद विद्यार्थियों ने जमकर आतिशबाजी की। मशाल लेकर पहुंचीं उत्तर प्रदेश की बैडमिंटन खिलाड़ी चार बार की स्टेट चैंपियन दिव्यांशी गौतम छात्र-छात्राओं के बीच आकर्षण का केंद्र रहीं। संचालन जिला ओलंपिक संघ के सचिव राहुल पालीवाल ने किया। आयोजन समिति के मुख्य संयोजक संजय कालरा, मून टीवी के निदेशक राजीव दीक्षित, रिसेप्शन कमेटी के चेयरमैन विनोद शीतलानी, टीसा के खेल निदेशक नंदी रावत, नीरज गौतम आदि मौजूद रहे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा