Cricket Sports News

कोहली की आतिशी बल्लेबाजी , एक दिन पहले बानी दिवाली

  • October 25, 2022
  • 1 min read
कोहली की आतिशी बल्लेबाजी , एक दिन पहले बानी दिवाली

■ क्रिकेट प्रेमियों ने रॉकेट और फुलझड़ियां चलाकर टीम इंडिया को दिया रिटर्न गिफ्ट

■ घरों, शोरूम और चाय की दुकानों पर तीन घंटे टीवी पर टकटकी लगाए रहे लोग

टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली की आतिशी बल्लेबाजी ने शहरवासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कोहली की बल्लेबाजी के दम पर भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को वर्ल्ड कप टी 20 के पहले मैच में हराकर जीत से शुरुआत की। दिवाली पर मिले गिफ्ट से उत्साहित क्रिकेट प्रेमियों ने भी रिटर्न गिफ्ट में जमकर आतिशबाजी की।
शाम ढलने के साथ ही शहर के कई हिस्सों में आतिशबाजी का शोर बढ़ गया। इंडिया जीत गया, विराट ने कर दिया कमाल और मुझे विश्वास था कि इंडिया जीतेगा जैसी बातचीतों में जोश दिखाई दिया। घरों में दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक लोग टीवी से चिपके रहे। आखिरी गेंद तक चले मैच में टीम इंडिया ने जैसे ही पाकिस्तान पर जीत दर्ज की, वैसे ही शहरवासी खुशी के झूम उठे ।
दोपहर एक बजे तक बन गया था भोजन

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शुरू होने से पहले ही शहर में कई क्रिकेट प्रेमी महिलाओं ने दोपहर एक बजे तक पूरे घर का खाना बनाकर तैयार कर दिया। तेज नगर की रहने वाली भाविका दियालानी का कहना था कि परसों रात में परिवार के सभी लोगों ने तय किया था कि भारत और पाकिस्तान का मैच सभी साथ देखेंगे। इसलिए दोपहर एक बजे तक भोजन बनाकर तैयार कर दिया। मैच इतना रोमांचकारी था कि शाम तक भोजन करना ही भूल गए। कई बार सांसें थम सी गई।

धैर्य व समयबद्धता की मिली सीख

अंतिम गेंद तक चला मैच जिला स्तर की उदयीमान क्रिकेटर प्रियंका लूथरा को धैर्य की ताकत बता गया। प्रियंका कहती हैं कि विपरीत माहौल में जमे रहने का संकल्प मैंने इस मैच से सीखा है। क्रिकेटर प्रिंसी का कहना है कि परफेक्ट टाइमिंग मैदान में सफलता की कुंजी होती है।

मैच के बाद खुल गए लैपटॉप

कई मैदानों में चल रहे प्रैक्टिस मैच के दौरान एक समय ऐसा आ गया, जब कोच ने मैच रुकवाकर खिलाड़ियों को लैपटॉप पर मैच देखने के लिए बुला लिया। कॉसमॉस क्रिकेट एकेडमी में आखिरी गेंद तक खिलाड़ियों ने मैच देखा ।

ट्रेनिंग सेशन में दिखाएंगे रिकॉर्डिंग
नए खिलाड़ियों के लिए समय-समय पर चलने वाले ट्रेनिंग सेशन में इस मैच को भी खिलाड़ियों को बार-बार दिखाया जाएगा। इससे खिलाड़ियों को पता चलेगा कि धैर्य ही जीत का रास्ता खोलती है।

श्रोत : अमर उजाला , आगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *