छलेसर ने कृष्णा कॉलेज को 4 विकेट से हराया
डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन छलेसर कैंपस में शनिवार को छलेसर कैंपस और कृष्णा कॉलेज के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। कृष्णा कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 95 रन बनाए। छलेसर कैंपस की टीम ने 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। छलेसर कैंपस के मोमिन हुसैन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए । छलेसर कैंपस के किशन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मुख्य अतिथि डॉ. अखिलेश चंद्र सक्सेना, डॉ. महेश फौजदार, डॉ. सिंधुजा चौहान, डॉ. जयदीप शर्मा आदि भी रहे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा