Cricket Sports News

नप्सा को 72 रन से हराकर मीडिया एकादश विजयी

  • February 7, 2023
  • 0 min read
नप्सा को 72 रन से हराकर मीडिया एकादश विजयी
गोयनका चाहर एकेडमी के मैदान में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ । यह मैच मीडिया एकादश  तथा नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल्स एसोसिएशन (नप्सा ) के बीच खेला गया । मीडिया एकादश  में अमर उजाला, हिंदुस्तान और दैनिक जागरण शामिल थी । मीडिया एकादश ने नप्सा को 72 रन से हराकर मैच जीता । मंडिया एकादश के हितेश सिंह को मैन ऑफ द मैच सुना गया । इस दौरान
नप्सा के अध्यक्ष अजय शर्मा , चेयरमैन संजय तोमर, जीडी गोयनका स्कूल के प्रो. वाइस चेयरमैन संजय अग्रवाल, शिवालिक ग्रुप ऑफ स्कूल के चेयरमैन एसएस यादव, पुनीत वशिष्ठ, अमर उजाला के संपादक भूपेंद्र कुमार, हिंदुस्तान के संपादक मनोज पमार व दैनिक जागरण के संपादक माहेश्वरी आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *