स्टेट जूडो ट्रायल 9 से

सब जूनियर बालक एवं बालिका प्रदेश स्तरीय जूडो प्रतियोगिता वाराणसी में 17-20 नवंबर तक खेली जाएगी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का जिले एवं मंडल का ट्रायल होगा। जिले का ट्रायल 9 नवंबर को अपराह्न 3 बजे से और मंडलीय ट्रायल 11 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम में होगा।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा
Image by master1305 on Freepik