वाराणसी ने फाइनल मैच में आगरा को 23 – 17 से हराकर जीत हाशिल की
एकलव्य स्टेडियम में हो रही जोनल महिला कबड्डी प्रतियोगिता में आगरा छात्रावास की टीम को दूसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा। फाइनल मैच में वाराणसी की टीम ने 23-17 से हराकर ट्रॉफी जीत ली।
सोमवार को स्टेडियम के बैडमिंटन कोर्ट में फाइनल मैच खेला गया। इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल मैच में वाराणसी ने सहारनपुर को 25-24 से और दूसरे सेमीफाइनल में आगरा छात्रावास ने मिर्जापुर को 46-28 से हराया था। दोनों टीम के कैप्टन के साथ सिक्का उछाल कर मैच की शुरुआत की गयी | निर्णायक रुपेंद्र सिंह, अश्वनी, वीरेंद्र, अंजनी, महावीर, शशिप्रभा रहीं। संचालन अलीगढ़ के क्रीड़ा अधिकारी राममिलन ने किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि आगरा विकास प्राधिकरण की सचिव गरिमा सिंह और विशिष्ट अतिथि एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाए दी | इस दौरान एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम की क्रीड़ा अधिकारी सविता श्रीवास्तव, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. हरि सिंह यादव, जिला कबड्डी संघ के सचिव शकील खान, क्रीड़ा भारती के क्षेत्रीय सह संयोजक राजेश कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।