बास्कटेबॉल में जीती आगरा रेड
होली लाइट पब्लिक स्कूल, लड़ामदा में खेली गई बास्कटेबॉल प्रतियोगिता में आगरा रेड ने होली लाइट पब्लिक स्कूल को रोमांचकारी फाइनल मुकाबले में 45-41 से पराजित कर खिताबी जंग जीत ली। रविवार को खेली गई। प्रतियोगिता में पहले मैच में आगरा रेड ने आगरा ब्लू को 38-30 से हराया। दूसरे मैच में होली लाइट स्कूल ने आगरा ग्रीन को 22 20 से मात दी। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष डॉ. हरि सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि सत्यदेव पचौरी, जिला बास्केटबाल संघ के संयुक्त सचिव रीनेश मित्तल ने विजेता और उप विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा