स्टेट चैंपियनशिप में चमके स्टेडियम शूटिंग रेंज के शूटर्स

प्री- नेशनल और आल इंडिया निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया

इनके अलावा 10मीटर एयर पिस्टल / रायफल वर्ग में यश जैन, सबर जैन, प्रखर अवस्थी, शिवम शर्मा, जय राजावत, हनी थानुआ, वेदांत गर्ग, साहिल पूनिया, भूपेंद्र सिंह, शम्भवी शर्मा, मो. आरिफ खान, आदित्य
चौहान, विवेक त्यागी, वैष्णवी, कर्मवीर सिंह, सूर्याश यादव तथा 25मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल पुरुष वर्ग में आदित्य चौहान, दक्ष गौतम, ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया शूटिंग के लिए क्वालिफाई किया।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा