वॉलीबाल खेलने पहुंच गए केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल

मंडलीय ग्रामीण खेलों में पुरस्कार वितरण करने के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने वॉलीबाल कोर्ट पर अपने हाथ दिखाए मंच से उतर कर वे वॉलीबाल कोर्ट पर पहुंचे और खिलाड़ियों के साथ खेलकर उनका उस्साहवर्धन किया। उन्होंने खेल भावना से खेलने और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
उदीयमान जिमनास्टों की हौसलाफजाई की
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने स्पोट्र्स हॉस्टल के प्रशिक्षु जिमनास्टों से मुलाकात की। हुआ यूं कि मंत्री जी वॉलीबाल कोर्ट से मंच की ओर आ रहे थे। इस बीच छात्रावास से निकलकर ये उदीयमान जिमनास्ट अपने नियमित अभ्यास के लिए जिमनास्टिक हॉल में जा रहे थे। प्रदेश भर से चुने हुए इन नन्हे-मुन्ने जिमनास्टों की उछल-कूद और चुस्ती फुर्ती देख उन्होंने इनके बारे में पूछा। जानकारी मिलने पर उन्होंने न सिर्फ बच्चों की हौसलाफजाई की बल्कि उनके साथ बतौर यादगार एक फोटो भी खिंचवाई। इस दौरान प्रभारी आरएसओ सुनील चंद्र जोशी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा